फिरोजाबाद। अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिला मीडिया प्रभारी सुनील राजपूत ने जिला पूर्ति अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि वार्ड नं 29 के टापाखुर्द में लगभग सात माह पहले प्रशासन ने राशन कोटा राशल डीलर की कालाबाजरी के चलते शील कर दिया गया था। जिसका कोटा कोटला रोड दखल पर राशन डीलर रामबाबू के यहां सम्बंधित कर दिया गया। जिसके चलते टापाखर्द, नगला पान सहाय, श्रीराम काॅलौनी, रानी नगर, कमला नगर, बघेल काॅलौनी, चाॅदनी धाम, मोदी नगर आदि क्षेत्रिय लोगों को तीन किलोमीटर आने जाने में परेशानी होती और अलग से किराये की मार पड़ रही है। उन्होंने जनहित में देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी राशन कोटा टापाखुर्द में किसी ओर को देने की मांग की है।
About Author
Post Views: 210