फिरोजाबाद। सुहागनगरी में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। काफी सख्ती के बाद भी शादी समारोह में फायरिंग नहीं रुक पा रही है जबकि अभी तक पुलिस ऐसे आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। एक बार फिर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो शहर के थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में संपन्न हुई एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। बारात चढ़ने के दौरान एक युवक हाथ में बंदूक पकड़े हुए है जो हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में उसका एक साथी भी उसके साथ फोटो खिंचाता नजर आ रहा है। आरोपी के मन में पुलिस को लेकर युवक के मन में खौफ नहीं है।
हर्ष फायरिंग में हुई है कार्रवाई
जनपद में हर्ष फायरिंग को लेकर पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस जनवरी से लेकर अभी तक करीब छह लोगों के विरुद्ध हर्ष फायरिंग के तहत मामलों में कार्रवाई कर चुकी है। हर्ष फायरिंग को लेकर लगातार पुलिस लोगों को जागरूक करती आ रही है। सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मेरे संज्ञान में इस प्रकार का कोई वीडियो नहीं आया है। वीडियो सामने आने पर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। पहले भी पुलिस हर्ष फायरिंग के मामलों में कार्रवाई कर चुकी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh