परिजनों ने पड़ोस के ही लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद। मंगलवार रात्रि एक 55 वर्षीय बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की भारी प्रहार से हत्या कर दी। दुकान पर ही उनका शव पड़ा मिला है। प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है। घटना स्थल पर एसएसपी ने पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए पूछताछ की है। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव बरगदपुर निवासी करीब 55 वर्षीय बुद्धसेन फतेहाबाद रोड बरी के पास बिल्डिंग मेटेरियल का कारोबार करते थे। मंगलवार देर रात वह अपने प्रतिष्ठान पर बैठे थे। तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। जब वह काफी देर तक घर नही पहुंचे तो परिजनों को चिंता सताने लगी। उनका बेटा श्यामवीर पिता को बुलाने के लिए दुकान पर पहुंचा तो वहां रक्तरंजित शव पड़ा था, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर एसएसपी आशीष तिवारी समेत थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसएसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। एसएसपी ने इस घटना को लेकर आसपास के लोगों और परिजनों से भी बातचीत की है। घटना को लेकर एसएसपी ने बताया कि फिलहाल जांच में सामने आया है कि कुछ लोग बुद्धसेन के पास बैठे थे। उनकी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उसी दौरान उनकी हत्या हुई है। इस घटना को लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं मृतक के बेटे ने पड़ोस के ही कुछ लोगों पर व्यापार को लेकर मनमुटाव होने के चलते हत्या करने की आशंका व्यक्त की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh