डीएम-एसएसपी ने चार जुलाई को नो हेलमेट नो पैट्रोल अभियान का किया था शुभारम्भ
फिरोजाबाद।ं नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान को लेकर पुलिस सख्ती दिखा रही है। जिले भर में 14 दिन के अंदर यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले 7211 वाहन स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इनमें से 5325 चालान बिना हेलमेट पर किए गए हैं।
जिले भर में सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चार जुलाई को शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत दो पहिया वाहन स्वामियों से अपील की गई थी कि वह बिना हेलमेट घरों से न निकलें। डीएम और एसएसपी ने हेलमेट बांटकर इस अभियान को गति दी थी। उन्होंने पेट्रोल पंप स्वामियों व संचालकों के साथ बैठक कर बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल न देने की नसीहत दी थी। पुलिस के मुताबिक नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के तहत 18 जुलाई तक 14 दिन के अंदर सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों को जीवनदान मिला है। इसलिए हेलमेट जरूर लगाएं और जीवन बचाएं।
एसएसपी के मुताबिक अभियान के अन्तर्गत अब तक हेलमेट व यातायात नियमों का पालन न करने पर 7211 वाहनों पर कार्रवाई की गयी है जबकि बिना हेलमेट को लेकर 5325 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। सभी पेट्रोल पम्पों पर सम्बंधित थाना प्रभारी, चैकी प्रभारी, बीट कांस्टेबल के मोबाइल नम्बर चस्पा कराये गये हैं, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस की मदद ली जा सके। इसका मुख्य उद्देश्य दुपहिया वाहन चालकों यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना तथा सड़क दुर्घटना से उनके जीवन को बचाना है।
छह लोगों की हुई मौत
पुलिस के मुताबिक बिना हेलमेट चलने वाले छह लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। इसलिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं और यह भी ध्यान रखें कि हेलमेट ठीक से बंधा है या नही, क्योंकि कई बार दुर्घटना में हेलमेट खुल जाता है और व्यक्ति को गम्भीर चोट पहुंचने की संभावना बनी रहती है। हेलमेट पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए लगाएं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh