फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में प्रभारी अध्यक्ष व जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्र शेखर-प्प् के निर्देशानुसार दामपत्य विवादों एवं राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त की जागरूकता हेतु फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग, रसीदपुर कनैटा में आज बुधवार को विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण के सचिव प्रेम बहादुर सिंह द्वारा बताया गया कि इस कार्यालय द्वारा समाज के निर्धन एवं निर्बल वर्ग को निशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध करायी जाती है, वैवाहिक, पारिवारिक एवं अन्य विवादों को मध्यस्थता तथा सुलह समझौते के आधार पर दोनो पक्षों के मध्य सुलह वार्ता कराकर मामले का निपटारा कराया जाता है, अगर किसी का विवाद न्यायालय में लंबित नहीं है तो वह प्रीलिटीगेशन स्तर पर इस कार्यालय में एक प्रार्थनापत्र देकर अपने मामले का सम्पूर्ण विवरण लिखकर सुलह के आधार पर निपटारा करा सकता है। उन्होनें यह भी अवगत कराया कि 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक वाद, बैंक ऋण सम्बन्धी प्रीलिटीगेशन वाद, स्टाम्प, राजस्व, चकबंदी आदि वादों का निपटारा सुलह समझौते द्वारा कराया जायेगा। उन्होने कहा कि जो भी पक्षकार इस प्रकार के बाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहता है वह अपना प्रार्थनापत्र सम्बन्धित न्यायालय में अथवा इस कार्यालय में शीघ्र प्रेषित करें। कार्यक्रम का संचालन संस्था के चैयरमेन डा. सुरेश चंद्र दक्ष एवं डायरेक्टर यशवर्धन दक्ष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में रामनरायन त्यागी प्राचार्य, अमर कांत त्यागी उप प्राचार्य, शोभा यादव अध्यापक, वंदना राजपूत अध्यापक, रानी सोलंकी अध्यापक एवं पैरा विधिक स्वयं सेवक रजनीश कुमार शर्मा द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।