फिरोजाबाद। ‘‘मिशन शक्ति 4.0‘‘ के अंतर्गत सदस्या राज्य महिला आयोग उ.प्र. सुमन चतुर्वेदी द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक करने तथा जनपद में महिलाओं पर होनें वाली ंिहंसा, उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलओं को त्वरित न्याय दिलाये जानें हेतु जागरूकता चैपाल एवं महिला जन सुनवाई का आयोजन निरीक्षण भवन सिविल लाइन दबरई में किया गया। उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को सुना संबंधित अधिकारियों का निस्तारण के निर्देश दिए।
महिला जन सुनवाई के दौरान कुल छह शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें पांच प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही हेतु सदस्या द्वारा सम्बन्धित थानाध्यक्ष से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कर अवगत करायें, साथ ही जन सुनवाई में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया कि इन प्रकरणों की माॅनीटरिंग करें तथा दो दिवस के अन्दर की गयी कार्यवाही से अवगत करायें। जन सुनवाई के दौरान एक पीड़िता की शिकायत थी कि उसके ससुरालीजनों नें उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। जिस पर तत्काल महिला थाना के माध्यम से ससुरालीजनों को बुलाया गया। पीड़िता के ससुरालीजन उपस्थित हुए तो सदस्या तथा जन सुनवाई में उपस्थित अन्य अधिकारीगण द्वारा दोनों पक्षों को समझाया गया, जिस पर दोनों पक्ष पति-पत्नी आपस में साथ रहनें पर सहमत हो गये। सदस्या द्वारा द्वारा तत्काल लिखित रूप में समझौता कराकर पीड़ित महिला को उसके ससुराल भेजा गया और दाम्पत्य जीवन को सकुशल व्यतीत करनें का आशीर्वाद प्रदान किया।
वहीं सदस्या द्वारा महिलाओं के लिये चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं क्रमशः निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के विषय में विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की। कन्या सुमंगला योजना के लिये अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी ग्रामीण को निर्देशित किया गया कि वह जन्म लेनें वाली तथा एक वर्षीय टीकाकरण पूर्ण कर चुकी बालिकाओं के परिजनों को कन्या सुमंगला योजना के बारे में जागरूक करते हुए आवेदन भरवायें। इस दौरान डा. अशोक कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मिथलेश कुमार सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, हीरालाल कनौजिया पुलिस उपाधीक्षक, अशोक शुक्ला निरीक्षक, सोनी यादव उप निरीक्षक, सुशीला बाल विकास परियोजना अधिकारी ग्रामीण, विजय शर्मा कांस्टेबल उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh