संग्रह अमीन की बाइक से थैला उतार ले गये बाइक सवार, थे सरकारी अभिलेख

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप का पूरा मामला

सीसीटीवी में उतारते हुये एक युवक कैद, बस पानी पीने के दौरान हुआ ये सब

फिरोजाबाद-थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप
पर पेट्रोल लेकर पानी पीने गये संग्रह अमीन का थैला बाइक सवार बाइक से
उतार करा ले गये, एक बाइक सवार थैला उतार ले जाते हुये सीसीटीवी कैमरे में नजर आया है। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। बताते चलें तहसील शिकोहाबाद में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत राजवीर सिंह के अनुसार जब वह तहसील से थैला लेकर निकला इस दौरान थाना शिकोहाबाद क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आया, पेट्रोल डलवाने के बाद वह पानी पीकर निकल गया, कुछ देर बाद बाइक पर देखा तो थैला नहीं था, फिर पंप पर आया कर्मचारी का कहना था यहां नहीं लाये, बैंक गया वहां से बताया कि आप थैला ले गये हो, फिर पंप पर सीसीटीवी फुटेज दिखवाये तो उसमें बाइक से उतरवाकर एक युवक थैला ले गया। थाने में सूचना दी गई, थाना पुलिस ने भी मौका मुआयना किया है। बताया गया थैले में तहसील के सरकारी अभिलेख थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh