फिरोजाबद। जन शिक्षण संस्थान के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भगवान नगर जलेसर रोड पर साफ-सफाई के महत्व पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 62 लाभार्थीयो ने प्रतिभाग किया।
भगवान नगर जलेसर रोड पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रिय पार्षद मनोज शंखबार एवं संस्थान के निर्देशक सुमित शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलित कर किया। पार्षद मनोज शंखबार ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुय बताया कि साफ-सफाई रखने से बीमारियों से बचा जा सकता है। इस लिये हमें अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिये। संस्थान के निदेशक सुमित शर्मा ने कहा कि वैक्टीरिया वही पैदा होते है जहा गंदगी होती है। इसलिये हमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिये। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने स्वच्छता के पोस्टर बनाये। संस्थान के द्वारा अच्छा पोस्टर बनाने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रवेन्द्र सिंह, अनु सिंह, अमित मिश्रा, दिव्या सिंह, मोहम्मद मुस्तफा, स्वीटी, जितेन्द्र मौजूद रहे।