फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा के तत्वधान में शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। साथ ही पदाधिकारियों ने उनको नमन करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि शहीद मंगल पांडे ने देश आजाद कराने के लिए प्रथम गोली चला कर अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल बजा दिया। उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजो के खिलाफ पहली गोली चलाई। जिससे अंग्रेजों के छक्के छूट गए थे। उस चिंगारी ने पूरे देश में अंग्रेजो के खिलाफ आक्रोश फूटने लगा था। आगे चलकर अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा। सभी पदाधिकारियों ने शहीद मंगल पांडे को शत-शत नमन करते हुए उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही कहा कि शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा नगर निगम में बरसों से धूल भाप रही है। कई बार विधायक, मंत्री, मेयर व अधिकारियों को संगठन द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है फिर भी किसी भी जनप्रतिनिधि ने सुनवाई नहीं की और शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा किसी पार्क व सामाजिक स्थान पर लगाने का भी प्रयास नहीं किया। कार्यक्रम में अनुपम दुबे, पवन पाठक, मनोज ठाकुर, अनुज दीक्षित, अमित गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media