सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में भू-गर्भ जल सप्ताह के अंतर्गत चतुर्थ दिवस पर विद्यार्थियों की गोष्ठी का आयोजन जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल में किया गया।
उन्होंने बताया कि जल के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं है। अपनी दिनचर्या में पानी की बर्बादी रोकें, अंधाधुंध भूगर्भ जल दोहन को नियंत्रित करें तथा भावी जल निधि के रूप में बारिश के पानी को संचित कर भूजल स्रोतों को बचाएं। सम्पूर्ण विश्व में 1.4 अरब घन किलोमीटर जल है, जिसमें 2.5 प्रतिशत ही ताजा जल है। लगभग 69 प्रतिशत स्थाई बर्फ के रूप में एवं लगभग 30 प्रतिशत भूमिगत जल के रूप में रहता है। हम सभी का कर्तव्य जल को बचाना है। गोष्ठी में रानी, अंशू, प्रांशु, फिरदौश,ु शिल्पी, प्राची कुशवाह, रियांशी कुशवाह, काजल, कृतिका जैन, मैथली जैन, डिम्पल शाक्य, अमित कुमार, सचिन कुमार, कृष्णा यादव, अमन कुमार, हर्षित कुमार, विशाल यादव, विकास कुमार, समीर खान, निशान्त कुमार, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh