फिरोजाबाद। प्रयागराज में चार दिवसीय निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को सत्र 2022-23 के लिए एक सितम्बर से 22 सप्ताह का आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका भाषा और गणित का बिग बुक, कार्य पुस्तिका, कार्यपत्रकों, प्रिंट रिच सामग्री, एवं गणित किट के द्वारा रोचक तरीकों से कोविड के कारण हुई अधिगम क्षति को दूर कर मुख्य धारा में जोड़ते हुए निपुण भारत मिशन के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कराया जाएगा।
डायट प्राचार्या विमलेश विजयश्री से मिलकर इस संबंध में एक बैठक कर आगामी डाइट पर 50 एआरपीएस, केआरपीएस के प्रशिक्षण हेतु जया शर्मा, नरेश बाबू एवं सुभाष चन्द्र एसआरजी टीम एवं प्रदीप कुमार डाइट मेंटर द्वारा चर्चा कर बेहतर समन्वय से सभी एआरपीएस एवं सभी प्राथमिक एवं कंपोजिट के प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे पिछले दो वर्षों में बच्चों की हुई अधिगम क्षति को पूरा कर बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में निपुण बनाया जा सके। इन लक्ष्यों को जन आंदोलन के तहत सभी अभिभावकों एवं समुदाय को जोड़ते हुए सभी स्तर अनुसार बच्चों में जो लक्ष्य 2025-26 तक प्राप्त कराने हैं की प्रति डायट प्राचार्या विमलेश विजयश्री एवं बीएसए अंजली अग्रवाल से भेंट की गई।

About Author

Join us Our Social Media