नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान अपडेट दिनाँक 18-07-2022 जनपद फिरोजाबाद ।

📌 “सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु डीएम और एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में दिनांक 04-07-2022 से चलाये जा रहे “नो हेलमेट – नो पेट्रोल ” अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जागरुकता से जनपद में अब तक हेलमेट पहनने की वजह से अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में 09 व्यक्तियो को मिला जीवनदान ।”

📌हेलमेट लगायें – जीवन बचायें । “नो हेलमेट – नो पेट्रोल ” अभियान के अन्तर्गत अब तक हेलमेट व यातायात नियमों का पालन न करने पर 7211 वाहनों पर की गयी है कार्यवाही ।

♦️▪️ जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान नो हेलमेट नो पेट्रोल के अन्तर्गत जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल से सम्बन्धित होर्डिंग्स लगवाये गये है । समस्त पेट्रोल पम्प मालिकों/कर्मियों को अवगत कराया गया है कि बिना हैलमेट के मोटरसाइकिल सवार को पेट्रोल न दें एवं समस्त पैट्रोल पम्पों पर सम्बंधित थाना प्रभारी , चौकी प्रभारी , बीट कांस्टेबल के मो0 नम्बर चस्पा कराये गये है जिससे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस की मदद ली जा सके । इसका मुख्य उद्देश्य दुपहिया वाहन चालकों यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना तथा सडक दुर्घटना से उनके जीवन को बचाना है ।

♦️▪️अभियान के अन्तर्गत महोदय द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले पेट्रोल पम्पों पर जाकर नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का निरीक्षण एवं सम्बन्धित थानो से लगाये गये पुलिस बल को चैक किया जा रहा है ।

♦️▪️जनपद फिरोजाबाद में अभियान के दौरान दिनाँक 04-07-2022 से 18-07-2022 तक हेलमेट पहनने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में कुल 09 व्यक्तियों की जान बची है तथा हेलमेट न पहनने की वजह से कुल 06 व्यक्तियों की दुर्घटना में जान चली गयी है । अतः आप सभी जनपदवासियों से अपील है कि कृपया वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरुर पहने साथ ही यह भी ध्यान रखे की हेलमेट ठीक से बँधा है या नही, क्योकि कई बार दुर्घटना में हेलमेट खुल जाता है और व्यक्ति को गम्भीर चोट पहुँचने की संम्भावना बनी रहती है ।

♦️▪️ जनपद के सभी आमजनों से अपील है कि सभी यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें एवं अपने रिश्तेदारों पर पडोसियों को हैलमेट लगाने के प्रति जागरूक करें । पुलिस के डर से नहीं अपनी स्वंय की सुरक्षा हेतु हैलमेट लगाएँ और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएँ। समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा अभियान के अन्तर्गत अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत खासकर दुपहिया वाहनों पर हैलमेट लगाकर न चलने वालों विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है अभियान के दौरान दिनाँक 04-07-2022 से 18-07-2022 तक कुल 7211 वाहनों के चालान किये गये है । जिसमें हेलमेट को लेकर कुल 5325 चालान किये गये है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh