वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाहन चोरी, लूट आदि करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अलग अलग टीमें तैयार की गयी थीं । उक्त अभियान के अनुपालन में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान आज दिनाँक 19.07.22 को मुखबिर की द्वारा सूचना पर फतेहाबाद रोड से अभियुक्तगण 1. सुजीत कुमार तिवारी 2. दीपक यादव 3. प्रदीप कश्यप को गिरफ्तार किया गया । जिनके कव्जे से एक अदद गाडी टाटा आरएक्स 207 नम्वर यू0पी0 77 एन 9862 रंग सफेद लोडर बरामद हुई ।

पूछताछ का विवरणः-
दौराने पूछताछ विशेष तथ्य संज्ञान में आया कि बरामद की गयी गाडी अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा फजलगंज कानपुर से दिनाँक 16.07.22 को चोरी की गयी है । अभियुक्तगण द्वारा वताया गया कि भिन्न भिन्न जनपदों से वाहन चोरी कर सस्ते रुपयों में वेच देते है ।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 280/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि वनाम 1. सुजीत कुमार तिवारी 2. दीपक यादव पुत्र 3. प्रदीप कश्यप उपरोक्त पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणः-
1. जीत कुमार तिवारी पुत्र श्री अमरनाथ तिवारी निवासी 83/140 छोटी जूही परम पुरवा बारादेवी थाना जूही दक्षिण कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
2. दीपक यादव पुत्र श्री प्रेम लाल यादव निवासी 83/140 छोटी जूही परम पुरवा बारादेवी थाना जूही दक्षिण कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
3. प्रदीप कश्यप पुत्र श्री पंचराम कश्यप निवासी 83/140 छोटी जूही परम पुरवा बारादेवी थाना जूही दक्षिण कमिश्नरेट कानपुर नगर ।

बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद गाडी टाटा आरएक्स 207 नम्वर यू0पी0 77 एन 9862 रंग सफेद लोडर चैसिस नं0 MAT478012C9D16927 इन्जन नं0 497SP38DXY624625

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. है0का0 183 बबलू 3. है0का0 748 राजेश गौतम थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. का0 958 राहुल कुमार 5. का0 101 नवीन कुमार 6. का0 477 रिन्कू कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh