फिरोजाबाद। विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत एक जुलाई से चलाए जा रहें महाअभियान को और अधिक गति प्रदान देने के लिए जिलाधिकारी रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड व प्रशासनिक टीम के साथ सोमवार को विकास खण्ड अराॅव के ग्राम पंचायत कंथरी में पहुंचे। जहां उन्होने घर-घर दस्तक देते हुए सर्वे कार्य कर घरों में पड़े कूलर, फ्रिज, ड्रम, टायर, गमले, पशु पक्षियों के पानी-पीने के पात्र आदि को खाली कराए जाने को लेकर वृहद अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि मलेरिया, डेंगू, डायरिया आदि मौसम जनित बीमारियों की रोेकथाम के लिये हर परिवार के तहत पूरे जनपद में अभियान के तौर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने घर-घर पहुचंकर लोगांे को बताया कि स्वच्छ पेयजल ही पीये, पूरी बाह वाली कमीज और पैंट पहने, पीने के लिये इण्डिया मार्का-02 के पानी का ही प्रयोग करें। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें, खुले में शौच न करें, रोजाना स्नान करें, ताकि संचारी रोग से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिये सरकारी अस्पताल लाये। कोई भी बुखार जानलेवा हा सकता है। उन्होने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों का भी सहयोग लेकर आम जनता को संचारी रोग नियंत्रण व साफ-सफाई एवं डेंगू सहित अन्य वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम व बचाव के बारे में जागरूक किया जायें।
इस दौरान जिलाधिकारी रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने नेहरू युवा कंेंद्र के वालिटयर्स व आशा एवं सफाई कर्मियों को रवाना करने से पहले उपस्थित जन सामान्य एवं अधिकारियों, कर्मचारियों को जन जागरूकता व संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ भी दी, जिसमें कहा गया कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे। अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, अपने गांव के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, तथा समुदाय को साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा हमारे गांव में बुखार से पीड़ित होगा, उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिये सरकारी अस्पताल जाने के लिये प्रेरित करेंगे। उन्होने कहा कि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है, दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता हैं, और रोग के उपरान्त शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता हैं।