फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की धर्मपत्नी कृतिका प्रसाद रंजन की अध्यक्षता में गठित आकांक्षा समिति जनपद में सक्रिय होकर अपने सामाजिक कार्य कर रही है। इसी श्रृंखला में सोमवार को आकांक्षा समिति ने आगनबाड़ी केंद्र, ककरऊ पर पहुंच कर आगनबाड़ी केन्द्र को गोद लिया।
समिति की अध्यक्षा कृतिका प्रसाद रंजन ने महिलाओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। वहीं गर्भवती महिलाओं से वार्तालाप का बच्चों को स्वस्थ रखने के उपाय बतायें। उन्होंने धात्री महिलाओं से पूछा, क्या आपको आगनवाड़ी केन्द्र से समस्त लाभ मिलते है, जिस पर महिलाओं ने संतोषजनक उत्तर हां में दिया। आगनवाड़ी केन्द्र के बाहर फैली गन्दगी पर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। समिति की उपाध्यक्षा आयुषी पत्नी मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने महिलाओं को आयु के अनुसार उनके पाल्यों के वजन व लम्बाई पर ध्यान देने के लिए कहा।
समिति सचिव कल्पना राजौरिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक किया। साथ ही कहा कि अपने घर या बाहर कही भी पानी जमा न होने दें, फ्रिज के नीचे की ट्रे तथा कूलर की टंकी में भी पानी न रखें, जिससे डेंगू का लार्वा नही पनपे और गत वर्ष की भांति डेंगू अपने पैर न पसार सके। आकांक्षा समिति द्वारा केन्द्र पर चिकित्सा शिविर, वैक्सीनेशन शिविर, राशनकार्ड बनवाने हेतु शिविर, आधार कार्ड शिविर लगवाकर महिलाओं एवं बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी व ओम हाॅस्पीटल की डा. पूनम अग्रवाल ने क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण से लेकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेकों जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा कृतिका प्रसाद रंजन, आरूषी, सची मिश्रा, अंजलि अग्रवाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा. साधना राठौर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला, सुशीला, इन्दिरा गौतम, नीलम, सीता, रहनुमा, सीएमओ डा. दिनेश कुमार प्रेमी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media