सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब क्लब द्वारा भूगर्भ जल संरक्षण विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया जल जहाँ है, जीवन वहाँ है। अपनी दिनचर्या में पानी की बर्बादी रोकें, अंधाधुंध भूगर्भ जल दोहन को नियंत्रित करें तथा भावी जल निधि के रूप में बारिश के पानी को संचित कर भूजल स्रोतों को बचाएं। विद्यार्थियों ने निबन्ध प्रतियोगिता में जल संरक्षण का महत्व, जल संरक्षण क्या है, जल संरक्षण की आवश्यकता, जल संरक्षण के उपाय, जल संरक्षण की उपयोगिता आदि बिंदुओं पर अपने विचार लिखे। निबन्ध प्रतियोगिता में अंशू, प्रांशु, फिरदौश, शिल्पी, प्राची कुशवाह, रियांशी कुशवाह, काजल, कृतिका जैन, मैथली जैन, डिम्पल शाक्य, अमित कुमार, सचिन कुमार, कृष्णा यादव, अमन कुमार, हर्षित कुमार, विशाल यादव, विकास कुमार, समीर खान, निशान्त कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार