फिरोजाबाद-सावन के प्रथम सोमवार को भगवान शिव जी के विभिन्न मंदिरों में शिवालयों पर दुग्ध, पुष्प, फूल, बेलपत्री आदि अर्पित करने को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं ओउम नमः शिवाय की स्वर लहरियां मंदिरों में गूंजती रहीं। बता दें कि आज सावन का पहला सोमवार है जिसको लेकर श्रद्धालुओं में खासतौर से जिन श्रद्धालुओं ने उपवास रखा है उनमें पूजा अर्चना को लेकर अल सुबह से ही उत्साह नजर आया। शहर के प्रमुख गोपाल आश्रम मंदिर, गंज मौहल्ला स्थित श्री सिद्धेश्वरनाथ मंदिर, सांती रोड स्थित श्री शांन्तिश्वरनाथ महादेव मंदिर, राज-राजेश्वरी श्री कैला देवी मंदिर के पास स्थित शिव मंदिर, बस स्टैंड के सामने स्थित कुुंजीलाल की बगीची आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना को तांता लगा रहा। सुबह सुबह ही भक्तजन बेलपत्री, धतूरा, पुष्प, दुग्ध आदि लेकर मंदिरों में गये और शिवालयों पर प्रार्थनायें करते हुये अर्पित किये। वहीं मंदिरों में ओउम
नमः शिवाय सहित कई शिव जी के भजनों के स्वर भी गूंजते रहे। वहीं श्री
सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर के महंत पं. उपेंद्र दीक्षित ने सावन के महीने में पूजा करने का महत्व बताया।