डकैती के बाद हत्या करने वाले सात को आजीवन कारावास: वर्ष 2014 में घर में घुसकर की गई थी मारपीट और लूटपाट, नौ के खिलाफ दाखिल हुआ था आरोपपत्र

फिरोजाबाद में सोमवार को एडीजे षष्ठम की अदालत ने घर में घुसकर लूटपाट और हत्या करने वाले सात आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इनके दो साथी अनुपस्थित रहे। नौ के खिलाफ टूंडला पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किए थे। इन सभी पर 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

वर्ष 2014 का है मामला
थाना टूंडला क्षेत्र के एक गांव में वर्ष 2014 में सुरेश चंद्र यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था कि एक नंवबर 2014 की रात्रि करीब दो बजे मैं अपनी पत्नी कश्मीरी देवी, बेटे रामनरेश, प्रदीप व धर्मेंद्र, पुत्री वीना तथा घर पर आए गुरुजी स्वामी ज्ञान बाबा के साथ अपने घर के बरामदे में सो रहा था। तभी अचानक मेरे परिवारीजनों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया गया। इसमें उनकी बेटी वीना की मौत हो गई थी जबकि बाकी सभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शक के आधार पर उन्होंने गांव के ही रामनरेश पुत्र कप्तान, सतीश पुत्र रमेश, स्वामी पुत्र भत्त सिंह, जितेंद्र यादव पुत्र सौदान सिंह, कप्तान सिंह पुत्र पूरन सिंह, रामनरेश का मामा जो मैनपुरी में रहता है के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

विवेचना में बदले नाम
पुलिस की विवेचना में यूसुफ उर्फ कालिया उर्फ रजनी उर्फ यूनुस पुत्र श्री दूल्हे, तौकीर उर्फ चेयरमैन पुत्र श्री दूल्हे, फोविन पुत्र दूल्हे निवासीगण डमौरा थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर हाल निवासी उसेहूत बदायूं, साजिद उर्फ बिट्टू पुत्र हामिद उर्फ पुत्तन निवासी कादर चौक बदायूं, मुनीस पुत्र सैनुद्दीन निवासी डमौरा जैतपुर, डैनी पुत्र नन्हे निवासी डमौरा, शेरखान उर्फ नाजिम पुत्र हसमत निवासी डमौरा के अलावा अनीस पुत्र दूल्हे निवासी डमौरा और सोनू पुत्र मुनीस निवासी डमौरा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिए गए।

एडीजे की अदालत ने सुनाया फैसला
सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिक्स आजाद सिंह की अदालत ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें और गवाहों के आधार पर आरोपी यूसुफ उर्फ कालिया, साजिद उर्फ बिट्टू, तौकीर उर्फ चेयरमैन, मुनीस, डैनी, शेरखान उर्फ नाजिम, फोविन को धारा 396 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार