संचारी रोग नियन्त्रण महा अभियान में आशाओं द्वारा घर-घर पर दस्तक देकर बतायेंगी मौसम जनित बीमारियों के रोकथाम के प्रभावी तरीके-डीएम

विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत 01 जुलाई से चलाए जा रहें महाअभियान को और अधिक गति प्रदान देने के लिए जिलाधिकारी रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड व प्रशासनिक टीम के साथ सोमवार को विकास खण्ड अराॅव के ग्राम पंचायत कंथरी में पहुंचे। जहां उन्होने घर-घर दस्तक देते हुए सर्वे कार्य कर घरों में पड़े कूलर, फ्रिज, ड्रम, टायर, गमले, पशु पक्षियों के पानी-पीने के पात्र आदि को खाली कराए जाने को लेकर वृहद अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि मलेरिया, डेंगू, डायरिया आदि मौसम जनित बीमारियों की रोेकथाम के लिये हर परिवार के तहत पूरे जनपद में अभियान के तौर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने घर-घर पहुचंकर लोगांे को बताया कि स्वच्छ पेय जल ही पीये, पूरी बाह वाली कमीज और पैन्ट पहने, पीने के लिये इण्डिया मार्का-02 के पानी का ही प्रयोग करें। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें, खुले में शौच न करें, रोजाना स्नान करें, ताकि संचारी रोग से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिये सरकारी अस्पताल लाये। कोई भी बुखार जानलेवा हा सकता है। उन्होने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों का भी सहयोग लेकर आम जनता को संचारी रोग नियंत्रण व साफ-सफाई एवं डेंगू सहित अन्य वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम व बचाव के बारे में जागरूक किया जायें। उन्होने यह भी निर्देश दियें है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर जल एकत्रित होने वाले पात्रों व स्थानों का चिन्हिकरण करते हुये उनके हटाने की कार्यवाही करें। जिन स्थानों से जल भराव समाप्त न किया जा सकें उन स्थानों पर एण्टीलार्वल स्प्रे नियमित कराया जायें और शहर की गली, मौहल्ले एवं घनी आवादी वाले क्षेत्रों में फोगिंग अवश्य करायी जायें।
उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दियें है कि वह सभी गली मोहल्लों में साफ-सफाई एवं कूडा निस्तारण की सुदृढ व्यवस्था स्थापित करायें। मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त कराने हेतु निरीक्षण करें तथा भवन स्वामियों को रोगवाहक मच्छर प्रतिरोधी उपाय करने के सुझाव दियें जायें। उन्होने वहां सफाई सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि वह स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर फाॅगिंग व लार्वासाइडल स्पे्रे की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करंें। उन्होने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान में विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय द्वारा खासकर आशाओं द्वारा घर-घर पर दस्तक देकर संचारी रोग नियंत्रण व दिमागी बुखार व संचारी रोगों के रोकथाम एवं चिन्हाकंन का कार्य प्रभावी तरीके से अपने दायित्वों का निर्वाहन करेें।
संचारी रोग नियन्त्रण दस्तक अभियान के दौरान जिलाधिकारी रवि रंजन व मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने नेहरू युवा कंेंद्र के वालिटयर्स व आशा एवं सफाई कर्मियों को रवाना करने से पहले उपस्थित जन सामान्य एवं अधिकारियों, कर्मचारियों को जन जागरूकता व संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ भी दी, जिसमें कहा गया कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे। अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, अपने गांव के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, तथा समुदाय को साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा हमारे गांव में बुखार से पीड़ित होगा, उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिये सरकारी अस्पताल जाने के लिये प्रेरित करेंगे। उन्होने कहा कि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है, दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता हैं, और रोग के उपरान्त शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता हैं। उन्होने कहा कि शौच के लिये शौचालय का प्रयोग करेंगे और सभी को यही करने के लिये प्रेरित करेंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार