फिरोजाबाद। कहते हैं विपदा कभी भी और किसी पर भी आ सकती है। ऐसा ही एक मामला सदर तहसील क्षेत्र के गांव नूरपुर में देखने को मिला। जहां खेत पर जा रहे पिता और पुत्र पर आकाशीय बिजली गिर गई। पिता की मौत हो गई जबकि बेटा मामूली रूप से झुलस गया है।
सदर तहसील क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी करीब 35 वर्षीय दर्शनपाल सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह अपने सात साल के बेटे अंशुमान के साथ घर से रोटी लेकर खेत की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह घर से निकलकर कुछ दूरी पर पहुंचे बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने के साथ ही दोनों पिता पुत्र जल्दी खेत की ओर कदम रखने लगे। तभी कीचड़ में बेटे अंशुमान की चप्पल उतर गई, इसी बीच पिता आगे निकल गया औरा बेटा पीछे रह गया। बेटा जब तक चप्पल पहनकर पिता के पास पहुंचता, उससे पहले ही आसमान में तेज बिजली कड़कड़ाई और पिता पर गिर गई। बिजली गिरते ही दर्शनपाल जमीन पर गिर गया जबकि पिता से कुछ दूरी पर खड़ा बेटा मामूली रूप से झुलस गया। पिता की चीख सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। नायब तहसीलदार रवि सोनकर ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है। परिवार ने आर्थिक मुआवजे की मांग की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh