वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निर्देशन में दिनांक 16.07.2022 को वादी जगत सिंह पुत्र स्व0 ज्योति प्रसाद निवासी हजरतपुर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद की पुत्री …… कोचिंग से वापस आते समय उसायनी पैट्रोल पम्प पर शईयद के पास से उसका मोवाइल फोन रेडमी , मोटर साइकिल नं0 UP 80 FW 8738 पर सवार तीन लडके नाम पता अज्ञात द्वारा छपट्टा मार कर छीन कर ले जाने के उपरांत डायल 112 पर सूचना करने के बाद 112 नम्बर पुलिस की मदद से ग्राम गढी जाफर में पीछा करते हुए समय करीब 11.40 बजे पकड लिया अभि0गण का नाम 1. बृजेश पुत्र राम विलास 2. आकाश पुत्र सुरेश 3. गोपाल पुत्र रामनिवास निवासीगण ककरीली बहेडी थाना फतेहाबाद जिला आगरा बताया जिनके पास से छीना हुआ मोवाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल Honda cd 110 जिसका नं0 UP 80 FW 8738 मिली । जिसके आधार पर उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 434/2022 धारा 392/411 पंजीकृत कर अभि0गण को जिला कारागार भेजा गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1.बृजेश पुत्र राम विलास निवासी ककरीली बहेडी थाना फतेहाबाद जिला आगरा ।
2.आकाश पुत्र सुरेश निवासी ककरीली बहेडी थाना फतेहाबाद जिला आगरा ।
3.गोपाल पुत्र रामनिवास निवासी ककरीली बहेडी थाना फतेहाबाद जिला आगरा ।

बरामदगी का विवरण :-
1. मोवाइल फोन REDMI MODEL NO 22033 L2 I व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल Honda cd 110 रजि0 न0 UP 80 FW 8738

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1. है0का0 488 गजेन्द्र सिंह ।
2. का0 1061 अशुंल शर्मा ।
3. का0 चालक 102 दिनेश पाल सिंह ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार