सावन के पहले सोमवार को होगा बाबा श्री महाकाल पालकी महोत्सव का आयोजन

वार्ता के दौरान श्री बाबा महाकाल मित्र मण्डल समिति फिरोजाबाद पदाधिकारियों ने दी जानकारी

किया सभी से आग्रह कि पालकी में आये सभी भक्त धोती दुपट्टा पहनकर आये

फिरोजाबाद-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बाबा महाकाल मित्र मण्डल
समिति फिरोजाबाद द्वारा 18 जुलाई 2022 श्रावण के प्रथम सोमवार को
राजाधिराज बाबा श्री महाकाल पालकी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस संबंध में गंज मौहल्ला स्थित पोरवाल धर्मशाला में कमेटी के अध्यक्ष
दुष्यन्त यादव ने बताया कि पालकी सायं चार बजे बडे धूमधाम के साथ
राधाकृष्ण मंदिर, घंटाघर, सदर बाजार, गंज चौराहा, गंज बाजार होती हुई डाकखाने चौराहे स्थित श्री सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर सम्पन्न होगी। वार्ता में कमेटी के उपाध्यक्ष शुभम राजपूत ने बताया कि पालकी में
राजाधिराज बाबा श्री महाकाल की मूर्ति उज्जैन से आ रही है और पालकी
महोत्सव में उज्जैन के महाकाल बाबा की छवि केसभी भक्तों को दर्शन होंगे।
पालकी महोत्सव के मुख्य व्यवस्थापक वेदप्रकाश यादव ने बताया कि पालकी में आकर्षक के रूप में डमरू यात्रा एवं श्री सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में बाबा
महाकाल का भव्य भांग श्रंगार के दर्शन होंगे। कमेटी के महामंत्री पं.
शिवांशु शर्मा ने बताया कि पालकी में विशेष आकर्षक के रूप में दिल्ली के
कलाकारों द्वारा भव्य झांकी के दर्शन होंगे। वार्ता में श्री सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के महंत पं. उपेंद्र दीक्षित ने सभी भक्तों से आग्रह किया कि पालकी में आये सभी भक्त धोती दुपट्टा पहनकर आये जिससे सभी भक्त श्री बाबा महाकाल की पालकी का स्पर्श कर सकें। वार्ता के दौरान सुनील अग्रवाल, अनुपम शर्मा, जितेंद्र शर्मा, कौशल किशोर उपाध्याय, मनोज ताउ, प्रमोद राजपूत, पं. नरेंद्र उपाध्याय, मोहित भारद्वाज, बंटू तारबाबू, अमित बंसल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार