धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम बाबा की पालकी यात्रा
डाकबंगला चौराहा से हुंडावाला बाग, पेमेश्वर गेट होकर छैल बिहारी गेस्ट हाउस पर हुई संपन्न
बताया गया 56 भोग कार्यक्रम के अलावा भजन संध्या, इत्र वर्षा आदि शाम को होंगे आयोजित
फिरोजाबाद-शहर के डाकबंगला चौराहा से खाटू श्याम बाबा जी की पालकी यात्रा धूमधाम से डाकबंगला चौराहा से निकाली गई। इस दौरान जगह जगह यात्रा का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। यात्रा में शामिल आयोजकों में नितिन गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा डाक बंगला चौराहा से रसूलपुर हुंडावाला बाग, पेमेश्वर गेट होते हुये छैल बिहारी गेस्ट हाउस पर आकर संपन्न हुई। यहां पर 56 भोग कार्यक्रम के अलावा भजन संध्या के साथ ही इत्र वर्षा आदि कार्यक्रम होंगे। यात्रा के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम जी के भजनों पर थिरकते नजर आये।
About Author
Post Views: 397