फिरोजाबाद। साइबर क्राइम डिपार्टमेंट द्वारा इंडियन करियर कंप्यूटर एजुकेशन पर एक सेमिनवार का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर क्राइम सेल प्रभारी अंकित वर्मा एवं सुनील ने छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमें अपना ओटीपी कभी नहीं बताना चाहिए। व्हाट्सएप कॉल को जो कि अननोन है, उसको अटेंड नहीं करना चाहिए। कभी भी अपने फोन को या उसके हॉटस्पॉट को अननोन पर्सन के साथ शेयर ना करें। एटीएम कार्ड कैसे प्रयोग करें एवं हमें क्या करना है किस प्रकार करना है और क्या नहीं करना है इन सभी बातों को विस्तार पूर्वक समझाया। ओएल एक्स पर कुछ भी बेचने खरीदने में सावधानी बरतें। व्हाट्सएप पर आए किसी भी लिंक या गूगल फॉर्म पर किसी भी प्रकार से अपनी जानकारी शेयर ना करें। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप अथवा टेलीग्राम के द्वारा मांगी गई धनराशि पर भरोसा ना करे।ं अननोन नंबर की वीडियो कॉल कभी ना उठाएं। अपने एटीएम कार्ड को नंबर पिन नंबर समय-समय पर बदलते रहे आदि के बारे में बताएं। अंत में प्रवीण अग्रवाल व पीयूष अग्रवाल ने साइबर सेल से पधारे अंकित वर्मा एवं सुनील का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह को सफल बनाने में सजल एवं उज्जवल का सहयोग सराहनीय रहा।