फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल की अभिप्रेरणा से केएस परिवार व जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन द्वारा गोद लिए गए 54 क्षय रोगियों (टीबी मरीजों) को पुष्टाहार व राशन किट सीमएओ कार्यालय पर वितरित की गई। पुष्टाहार राशन किट में भुने चने, मूंगफली, सोयाबीन, दलिया, सत्तू, गुड़ तथा आयुष रक्षा किट आदि प्रदान की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने क्षयरोगियों को टीबी रोग की रोकथाम व उससे बचाब के उपाय से अवगत कराया व कहा कि रोगी छीकते समय और खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखें, टीबी रोग को जागरूक होकर फैलने से रोका जा सकता हैं। टीबी के ईलाज के दौरान दवाओं के साथ’साथ पोषण और भावात्मक सहयोग बहुत आवश्यक है, परिवार व समाज के लोगों को क्षय रोग से पीड़ित मरीजों का भावात्मक सहयोग करना चाहिए।, टीबी मरीजों को दवा के साथ-साथ पोषण आहार लेना चाहिए। गर्म तासीर वाली चीजें जैसे चाय, कॉफी, खट्टी एवं मिर्च मसाले वाली चीजें से परहेज करना चाहिए, रोज सुबह हल्का व्यायाम करना चाहिए, खाने में फाइबर वाली चीजें लेनी चाहिए। इस अवसर पर केएस परिवार के सदस्य व प्रमुख समाजसेवी सुनील अग्रवाल ने कहा कि आओ हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत बनायें। जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि टीबी किसी को भी हो सकती है।। आवश्यक है कि हम टीबी रोगी के प्रति भेदभाव न करें बल्कि उन्हें जागरूक करें व सहयोग दें। आइये, टीबी रोग की कुप्रथाओं और मिथकों को दूर करने में जागरूकता लायें और जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए संकल्प लेकर कार्य करे। 54 गोद लिए क्षय रोगियों का को हरसंभव मदद देने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। ताकि ये जल्दी स्वस्थ हो सके। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ अशोक कुमार ने क्षय रोगियों को गोद लेने वाले केएस परिवार व जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन की सराहना की। इस दौरान ग्लोबल फाउडेंशन के डायरेक्टर प्रदीप गौतम, जिला पीपीएम समन्वयक मनीष यादव, परमहंस तेनगुरिया, हेमंत गुप्ता, मोनू वर्मा, दीपक राठौर, मीनू अरोरा, अरविंद यादव, टीबीएचवी प्रमोद, अशोक, प्रवेंद्र, विक्रम आदि।