फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन एवं नीड़ द जिम के सहयोग से जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ रह रहे नन्हें-मुन्हें बच्चों को टीशर्ट, लोवर, बिस्किट, चिप्स, फल आदि का वितरण किया गया।
सोमवार को जेलर आनंद सिंह, समाजसेविका व नीड़ द जिम की निर्देशिका डा. दुर्गेश यादव और राज्य युवा पुरस्कार विजेता उ.प्र. सरकार एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ रह रहे नन्हें-मुन्हें बच्चों को टीशर्ट, लोवर, बिस्किट, चिप्स, फल आदि का वितरण किया। टीशर्ट, लोवर व अन्य सामग्री पाकर सभी नन्हें मुन्हें बच्चें बहुत ही खुश नजर आए। इस अवसर पर डा. दुर्गेश यादव ने कहा कि बच्चें ईश्वर का रुप होते हमें सदैव जरूरतमंद बच्चों की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम में अलपेश दिवाकर, रघुवीर सिंह, राजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 202