फिरोजाबाद। नेशनल क्रिकेट ऐकेडमी बी.सी.सी. आई द्वारा आयोजित हाई परफॉर्मेंस कैम्प के लिए फीरोजावाद की सोनम यादव का चयन किया गया है। उत्तर प्रदेश से चार महिला क्रिकेट खिलाड़ी चयनित की गई है।
सोनम डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडेमी के कोच रवि यादव से ओम ग्लास स्टेडियम पर प्रशिक्षण पा रही है। वह उत्तर प्रदेश की अण्डर 19 तथा सीनियर क्रिकेट टीम की सदस्य है। वह लेफ्ट आर्म फिरकी गेंदबाज तथा मध्यम बल्लेबाज है। सोनम को 31 जुलाई को बैंगलोर मे प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करना है। सोनम के चयन पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन फिरोजावाद के सचिव केशव लहरी, अध्यक्ष मोहन किशोर, कार्य वाहक सचिव शिवकानत शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, संयोजक नीलमणि चतुर्वेदी, महिला विंग की संयोजक कल्पना राजोरिया, कोच रवि यादव, राजेश यादव, संतोष, विकास, बिनय कान्त शर्मा, पावन शर्मा, जावेद आदि ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।