फिरोजाबाद। शनिवार को नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम टीम ने तीन दुकानदारों का चालान करते हुए 13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
शनिवार को नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जलेसर रोड पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम के साथ जलेसर रोड स्थित अंशुल की दुकान पर छापामार कार्रवाई की। अंशुल की जलेसर रोड पर बाबा कचैड़ी वाले के नाम से दुकान है। सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर अंशुल पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इनके द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही अशोक अग्रवाल का सुरेश नगर जलेसर रोड पर दोना पत्तल का कारोबार है। इन पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान अरविंद भारती, दिनेश पाल सिंह, विपिन पांडेय, सुनहरीलाल के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।