फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील शिकोहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें डीएम-एसएसपी एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना और उनका प्रभावी निस्तारण कराया। इसके अतिरिक्त जनपद की समस्त तहसील सभागार में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भी किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 94 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामलंे भूमि विवाद, दूसरों की जमीनों व पटटों पर अवैध कब्जें, सरकारी भूमि पर कब्जा, आवास, राशन, विद्युत बिल तथा पुलिस विभाग के मामलें प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने शिकयतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र पर लेखपालों को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापरक निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी व आवेदन कराए जाने की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने विभागवार कैम्पों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं के बैनर, स्टैण्डी अवश्य लगाए और एक माइक भी रखे जिससे लोगों को जानकारी प्रदान करते रहें। उन्होने कहा कि सभी पात्रों को योजना का लाभ मिलना चाहिए कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नही चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी, उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद, डीएफओ विकास नायक, बीएसए अंजली अग्रवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh