आज दिनाँक 16-07-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षक किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा न्यायालय सुरक्षा में लगे पुलिस बल को न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वारों से आने-जाने वाले व्यक्तियों को चैकिंग उपरान्त ही प्रवेश देने एवं सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । साथ ही न्यायालय परिसर में स्थित बन्दी हवालात का निरीक्षण कर बन्दियों की सुरक्षा में लगे पुलिस बल को मुल्जिम पेशी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया ।
इसी क्रम में महोदय द्वारा चौकी सिविल लाइन तथा पुलिस लाइन के गेट नं0-1 का निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सिविल लाइन तथा पुलिस लाइन परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वाहन / व्यक्तियों की चैकिंग करने एवं बिना हेलमेट किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न देने व नियमानुसार उनका चालान करने हेतु निर्देशित किया गया । दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट चल रहे लोगों का चालान कर उन्हें भविष्य में हेलमेट लगाकर चलने की सख्त हिदायत देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।