वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 526/22 धारा 302 भा0द0वि0 में नामजद अभियुक्त मनोज राठौर पुत्र नेत्रपाल सिंह नि0 तिलक नगर शिशु विहार के सामने गली थाना उत्तर फिरोजाबाद को दिनांक 15.07.2022 को गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
मनोज राठौर पुत्र नेत्रपाल सिंह नि0 तिलक नगर शिशु विहार के सामने गली थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 526/22 धारा 302 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक आरी
2. एक लोहे का पाइप
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री गौरव शर्मा चौकी प्रभारी कोटला रोड़ थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. एचसीपी जितेन्द्र राजौरिया थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
4. कां0 559 अशीष राजपूत थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
5. कां0 725 सागर सरोहा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।