जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील शिकोहाबाद में प्रातः 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना और उनका प्रभावी निस्तारण कराया। इसके अतिरिक्त जनपद की समस्त तहसील सभागार में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भी किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रातः 10 बजे से सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित रहकर जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 94 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी व आवेदन कराए जाने की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने विभागवार कैम्पों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं के बैनर, स्टैण्डी अवश्य लगाए और एक माइक भी रखे जिससे लोगों को जानकारी प्रदान करते रहें। उन्होने कहा कि सभी पात्रों को योजना का लाभ मिलना चाहिए कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नही चाहिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकत्री ग्राम पंचायत रहचटी की प्रधान ममता कुमारी ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैमाइश कराकर चकरोड डलवाई जा रही थी उक्त चकरोड पर अवैध कब्जा किए हुए मौजा चितावली के काश्तकार विनीता यादव, सनी यादव, सुमित यादव, राजकुमार यादव, अमित यादव व अन्य काश्तकारों द्वारा पैमाइश का विरोध किए जाने लगा। साथ ही लेखपालों एवं उनसे और उनके पति से अभद्रता का व्यवहार करने लगे क्षेत्रीय लेखपाल को गालियां देने लगे एवं जान से मारने की धमकी देने लगे इस मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद को निर्देश दिए कि तहसीलदार एवं एसएचओ शिकोहाबाद को संयुक्त टीम के साथ आज ही मौके पर भेजकर जांच कर प्रभावी कार्यवाही करें।
इसी प्रकार शिकायतकर्ता प्रेम शंकर पुत्र बाबूराम निवासी रूपसपुर शिकोहाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि विकास, अरूण कुमार, अवनीश कुमार, आशीष व अजीत ने भट्टे की जमीन को चोरी-छिपे कृषि स्टाम्प लगाकर बैनामा करा लिया है जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है इसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम शिकोहाबाद को निर्देशित किया कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपको गुणवपत्तापरक निस्तारण अपलोड करना चाहिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में आपके विभाग से सम्बन्धित निस्तारण किए हुए मामलों को देंखंे कि उनके निस्तारण क्या हुए है और उनकी क्या गुणवत्ता है। अगर फील्ड विजिट वालें अधिकारी किसी विजिट पर जाते है तो वह मूवमेंट रजिस्टर पर अंकित करें ऐसा नही होना चाहिए कि वह व्यक्ति कार्यालय में भी उपस्थित नहीं है और रजिस्टर में भी अंकित नहीं किया हो।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामलंे भूमि विवाद एवं दूसरों की जमीनों व पटटों पर अवैध कब्जें, सरकारी भूमि पर कब्जा, आवास, राशन, विद्युत बिल तथा पुलिस विभाग के मामलें प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने शिकयतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र पर लेखपालों को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापरक निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार प्रेमी, उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद, डीएफओ विकास नायक, बीएसए अंजली अग्रवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।