फिरोजाबाद। जन शिक्षण संस्थान के द्वारा टापा कला जलेसर रोड पर विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संस्थान के निदेशक सुमित शर्मा ने लाभार्थियों को बताया कि विश्व यूथ स्थिल डे पूरे विश्व के युवाओं के लिए एक महत्वर्पूण दिन है। आज के समय में युवा तीन गुना ज्यादा बेरोजगार है। जिसके कारण उन्हें मजबूरन अपनी क्षमता से कम स्किल वाली नौकरी में काम करना पड़ता है। ऐसे ही युवा महिलाऐं भी पुरूषो की तरह ही बेरोजगारी की स्थिति में है। उनको भी क्षमता के कम वेतन वाले रोजगार को अपनाना पडता है। 15 जुलाई 2015 में इसी संकट से लोगों को रूबरू करवाने के लिए यूएस में संयुक्त यूथ स्किल्ड डे मनाने का निर्णय लिया। पार्षद मनोज शंखवार ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान समाज के ऐसे तबके का कौशल विकास करने उनको अपने पैरो पर खड़ कर रही है। जो कि अपने आप एक सराहनीय कार्य है। समाजसेविका अनुपम शर्मा ने युवाओं के साथ कौशल संवाद किया। कार्यक्रम में दिशा चाइल्ड फंड इंडिया के कोडिनेटर प्रभात ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कैसे युवा स्वरोजगार कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी प्रवेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर नीतू सिंह, वंदना, अमित मिश्रा, मुस्तफा, रूबी सविता आदि मौजूद रहे।