फिरोजाबाद। उ.प्र. सरकार प्रदेश वासियांे के खुशहाल जीवन के लिए हर सम्भव रोजगार सृजन करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में कलाओं कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए एवं उनके जीवन में समृद्धि लाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृति व सूचना विभाग द्वारा जनपद में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया जा रहा है।
जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर ने बताया कि जनपद की विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सांस्कृतिक विधाओं, लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आल्हा गायन, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला भजन एवं कीर्तन ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु प्रतिभा खोज का आयोजन किया जाना है। इस प्रतिभा खोज में प्रतिभाग करने के लिए कलाकारों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर भरकर जिला सूचना कार्यालय सुहागनगर पर 20 जुलाई तक किसी भी कार्य दिवस में जमा करना होगा, जो जिला सूचना कार्यालय सुहागनगर अथवा सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर प्राप्त किया जा सकता है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh