सिरसागंज। नगर पालिका परिषद सिरसागंज के अध्यक्ष संत कुमार सोनी शिवहरे ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर जनपद में विज्ञान के प्रचार प्रसार, अंधविश्वासों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदर्शित करने के लिए जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन, कोषाध्यक्ष एवं गिरधारी इंटर कॉलेज सिरसागंज के सतवीर सिंह, सह समन्यवक व एम. डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रशान्त कुमार जैन को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। उन्होंने गुरूओं की महत्ता को बताते हुए शिक्षा और समाज के विषय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा जनपद में विज्ञान के कार्यक्रमों के साथ विभिन्न सामाजिक एवं जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे विद्यार्थियों के साथ आम जनमानस भी जागरूक हो रहा है। उन्होंने जिला विज्ञान क्लब के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर गिरधारी इंटर कॉलेज के शिक्षक सुनील कुमार, रिंकू राना आदि उपस्थित रहे।