फिरोजाबाद। आपरेशन पाताल के तहत पुलिस की कार्रवाई ने अपराधियों की कमर तोड़ दी। जिले भर में चलाए अभियान के दौरान पुलिस ने गुरुवार को तीन अपराधियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बाइक चोर और दो अवैध तमंचाधारियों को पकड़ा है।
अभियान के तहत शिकोहाबाद पुलिस टीम ने सुभाष चैराहा के पास से एक आरोपी संजय यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी सियारमऊ छोटी थाना नसीरपुर जिला फिरोजावाद हाल निवासी ठारपूठा थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। पूछताछ करने पर वह बाइक के मामले में सही जवाब नहीं दे सका। बाद में जानकारी करने पर बाइक चोरी की मिली। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के मुताबिक चोरी के मामले में इसके दो साथी रूपेन्द्र व धर्मेन्द्र को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं।
वहीं शिकोहाबाद पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने एनएच-2 के पास से एक आरोपी कुंवर बहादुर उर्फ छोटू राजपूत पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी नगला खंदारी अरांव थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया। इसके पास से एक तमंचा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं फजलपुर तिराहे से सोनू पुत्र राकेश दिवाकर निवासी कूंचा थाना जसराना को एक तमंचे समेत गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh