वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन अपराधियों के विरूद्घ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन पाताल के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति व गश्त के दौरान एनएच-2 के पास से 01 अभियुक्त कुँवर बहादुर उर्फ छोटू राजपूत पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी नगला खंदारी अराँव थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व 05 अदद जिन्दा व 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । साथ ही एक अन्य अभियुक्त सोनू पुत्र राकेश दिवाकर निवासी कूंचा थाना जसराना को एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ फजलपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 491/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कुँवर बहादुर व मु0अ0सं0 489/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोनू पंजीकृत किया गया है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1. कुँवर बहादुर उर्फ छोटू राजपूत पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी नगला खंदारी पो0 आजमाबाद अरावं थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
2. सोनू पुत्र राकेश दिवाकर निवासी कूंचा थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 491/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कुँवर बहादुर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 489/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोनू थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

बरामदगी विवरणः-
1. 02 अदद तमंचा देशी 315 बोर ।
2.07 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
3. 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. है.का. 722 अजीत सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. का. 879 जयप्रकाश थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
6. का. 455 अखिलेश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh