वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन पाताल के अऩुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्येवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा पैदल गश्त एवं चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 487/22 धारा 41/102 द0प्र0सं 411/414/420 भादवि से सम्बन्धित एक अभियुक्त संजय यादव को सुभाष चौराहे से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के अन्य दो साथी रूपेन्द्र व धर्मेन्द्र को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा चोरी की मोटरसाईकिल व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की जा चुकी है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. संजय यादव पुत्र रामनरेश यादव नि0 सियारमऊ छोटी थाना नसीरपुर जिला फिरोजावाद हाल निवासी ठारपूठा थाना रामगढ जिला फिरोजावाद ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 487/22 धारा 41/102 द0प्र0सं 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अमर सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. है.का. 722 अजीत सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. का0 455 अखिलेश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।