फिरोजाबाद। फतेहाबाद मार्ग नगला चूरा के समीप दो बाइक की आपसी भिड़त में एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नयाबांस निवासी धनश्याम (45) रिश्तेदार के यहां से बाइक द्वारा गांव नया बांस से लौट रहा था। बुधवार की दोपहर बसईमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला चूरा स्थित पूर्व वनमंत्री रघुवर दयाल वर्मा की प्रतिमा के समीप पहुंचा ही था। तभी दूसरी बाइक से घनश्याम की बाइक टकरा गई। हादसा होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जाता तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष बसईमोहम्मदपुर विजय कुमार का कहना है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh