पीड़ित को मर्चेन्ट नेवी के फिजिकल चेकअप को बुलाया, फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट लिया
फिरोजाबाद।ं एक युवक को मर्चेन्ट नेवी के फिजिकल चेकअप के लिए बुलाकर आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायतकर्ता सचिन तिवारी पुत्र रवि शंकर तिवारी निवासी ग्राम धींसापुर वजहा मिश्रान पोस्ट सैदाबाद थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम कैप्टन मनोज शर्मा बताया। उसने कहा कि मर्चेन्ट नेवी में फीजिकल चेकअप चल रहा है, आप फिरोजाबाद आ जाइये। इसे लेकर वह 10 जुलाई को दिन में प्रयागराज से सिक्किम महानन्दा पकड़कर शाम को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन आ गया था।
पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने उससे फोन से संपर्क किया और फिर उसे रेलवे स्टेशन के पास में गंगा लॉज लेकर गया। जहां आरोपी ने पीड़ित को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। आरोपी जेब में रखे तीन हजार रूपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक का एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, निर्वाचन कार्ड एवं मोबाइल चोरी कर ले गया। पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सर्विलांस की मदद से बुधवार को माल गोदाम रोड से दक्षिण पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र राजकुमार तोमर निवासी विकास कॉलोनी भाग-3 पक्का बाग हर्षवर्धन होटल के पीछे थाना इकदिल जनपद इटावा बताया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी पर तीन मुकदमे इटावा थाने में पहले से दर्ज हैं। टीम में इंस्पेक्टर बैजनाथ, क्राइम ब्रांच प्रभारी रवि त्यागी, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह और प्रवीण कुमार के साथ अन्य शामिल रहे।