फिरोजाबाद। संक्रामण रोगों की रोकथाम हेतु महापौर नूतन राठौर द्वारा आज वार्ड नं. 8 व 20 के मौहल्ला सुदामा नगर, इंद्रपुरी, कृष्णा नगर, न्यू ओझा नगर एवं देवकी नगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने क्षेत्र में जलभराव व साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में पानी का एकत्रित न होंने दे। साथ कूलर का पानी प्रतिदिन बदलें। जिससे पानी में मच्छर न पनप पायें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, जेडएसओ दलवीर सिंह, अवर अभियंता अमित कुमार, पार्षद सुबोध दिवााकर आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 350