फिरोजाबाद। गुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर प्राचीन शिव मंदिर सुहाग नगर पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कविओ ने अपनी रचनाओं के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ यादव महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने फीता काटकर एवं माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष सतेन्द्र जैन सौली, उदयवीर सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कवि सम्मेलन का आयोजप मंदिर महंम धर्मदास महाराज के नेतृत्व में किया। जिसमें कवि प्रमोद जोशीना ने कहा नाले ढके बिना कोई शहर सुंदर नहीं होता, संकल्प के बिना कोई शुभ कार्य नहीं होता, आगरा से पधारे मृदुल पाराशर ने कहा कि जाॅच जहाॅ कराओंगे भ्रष्टाचार ही पाओंगे। समाजसेवी भूरी सिंह यादव ने कहा कि ऐसे सांस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सुधार का प्रयास बहुत काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में राजीव सक्सैना, सुभाष सक्सैना, राजेश जैन, नीशू दिवाकर, सत्यप्रकाश यादव, अनूप आजाद, दीपू भाई, विक्रम पचैरी, शिवम, धर्मवीर ठेकेदार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि चंद्रकुमार चंद व संचालन डा. प्रमोद जोशिला ने किया।