फिरोजाबाद। एवेन्यूज द इण्टर नेशनल स्कूल ककरऊ कोठी जलेसर रोड वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य लोगों व बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद कार्यक्रम पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनीता बंसल ने वृक्षारोपण अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में लगना एक बहुत पवित्र कार्य है। इसके माध्यम से हमारे द्वारा अपने समाज, राष्ट्र और अन्य जीव-जन्तुओं के उत्थान एवं भलाई का पुण्य कार्य हो जाता है। ब्रजराज सिंह स्मृति शिक्षा समिति की निदेशक योग लक्ष्मी सिंह ने सभी अतिथियों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे पर्यावरा को स्वच्छ व सुन्दर बनाते ही है। बल्कि प्राणवायु भी प्रदान करते है। संस्थान के अध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने कहा कि हमारा संस्थान विगत कई वर्षो से वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर रहा है। आज के समय में पेड़ ही धरती का वास्तवित खजाना है। जिन्हें हम सबको बचाना और लगाना है। तभी हम आने वाली पीढी को स्वस्थ्य जीवन दे सकेंगे। आज लगभग 2000 पौधो का रोपण बच्चों द्वारा किया गया। जिसमें नीम, इमली, जामुन, पाकर, पीपल, बरगद, सैंजन, अमरूद, आॅवला, गुडहल, अनार, कनेर, चाॅदनी, आदि के पौधे अतिथियों एवं बच्चों द्वारा रोपित किये गये। कार्यक्रम में मुकेश गुप्ता मामा, शोभा अग्रवाल, अरूण गुप्ता, सुनील वाधवा, एमडी चैहान, मधु सिंह, अशेषदीप सिंह, योगलक्ष्मी, डा. नेहा सिंह, अनिल लहरी, राकेश गर्ग, अरूण कुमार गुप्ता, निशांत चतुर्वेदी, पहलाद पोरवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh