दिनाँक 11.07.22 को वादी श्री कुवरपाल पुत्र श्री अन्तराम निवासी एदल नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद द्वारा तहरीर दी गयी कि अभियुक्तगण 1. अजय पुत्र गजराज सिंह 2. अजय पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीगण मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद द्वारा वादी के साथ धोखाधडी कर नकली सोने की झुमकी गिरवी रखकर पैसे ले जाने व पैसे वापस नही किये हैं । वादी की तहरीर के आधार थाना हाजा पर मु0अ0सं0 258/22 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत किया गया ।
उक्त के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में अलग-2 टीमों का गठन किया गया था । उक्त आदेश के क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान तुन पैलेस के सामने से अभियुक्तगण 1. अजय पुत्र गजराज सिंह 2. अजय पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीगण मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कव्जे से 3 जोडी झुमकी पीली धातू बरामद हुई है । अभियुक्तगणों को जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-अजय पुत्र गजराज सिंह निवासी मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2.अजय पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीगण मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
अभियुक्त अजय पुत्र गजराज सिंह का आपराधिक इतिहासः-
1. एच0एस0 नं0 43 ए थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 369/17 धारा 60 आवकारी अधि0 थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 180/20 धारा 60/73 आवकारी अधि0 व 419/420/467 भादवि थाना दक्षिण ।
4. मु0अ0सं0 111/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 173/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 258/22 धारा 420/406 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
अजय पुत्र महेन्द्र सिंह का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 258/22 धारा 420/406 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. 03 जोडी झुमकी पीली धातू ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री रूपनरायण गौतम थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2. म0का0 163 सुषमा थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
3. म0का0 265 अंकिता सिंह थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
4. चालक का0 28 गौतम सिंह थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।