फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 193 रिक्रूट पीएसी आरक्षी की परेड में 192 ने परीक्षा पास कर ली, जबकि एक आरक्षी इसमें फेल हो गया। एसएसपी ने रिक्रूटों आरक्षियों को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और भारतीय संविधान की शपथ दिलाई।
एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह की अगुवाई में मंगलवार को परेड ग्राउंड में आरक्षी पीएसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 192 रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसएसपी आशीष तिवारी ने परेड की सलामी ली। उन्होंने उसके उपरान्त परेड का निरीक्षण किया। दीक्षांत समारोह में एसएसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं कराने की भी आरक्षियों को शपथ दिलायी गयी। पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय से प्रशिक्षण केन्द्र फिरोजाबाद को 200 रिक्रूट आरक्षी आवंटित किये गये थे, जिसके परिपेक्ष कुल 193 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा अपनी आमद करायी गयी थी। आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुल 193 रिक्रूट आरक्षियों में से 192 रिक्रूट आरक्षी उत्तीर्ण हुए हैं एवं 01 रिक्रूट आरक्षी अनुत्तीर्ण रहा है। फिरोजाबाद से 192 रिक्रूट आरक्षी पीएसी का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर पासआउट हो रहे हैं। रिक्रूट आरक्षियों को एसएसपी व उनकी टीम के निर्देशन में 06 माह का उच्च कोटि का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न विषयों जैसे रेडियो शाखा, साइबर क्राइम, यूपी-112, सोशल मीडिया, यातायात व्यवस्था एवं फील्ड यूनिट आदि का भी प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त रिक्रूट आरक्षी पुलिस विभाग का अभिन्न अंग बन गये हैं, जो आने वाली प्रत्येक चुनौती का सामना करने के लिये सक्षम हैं। वहीं प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निम्न प्रशिक्षुओं, आटीआई व पीटीआई को एसएसपी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एसपी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी ने कार्यक्रम में मौजूद रहकर सभी आरक्षियों का उत्साहवर्धन किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh