फिरोजाबाद;थाना रामगढ क्षेत्र आकाशवाणी रोड पर 11 हजार की लाइन का तार टूटकर डीसीएम पर गिर जाने से उसमें भीषण आग लग गई, जिस कारण जलकर खाक हो गई।
बताते चलें थाना रामगढ क्षेत्र कोहिनूर रोड पर 11 हजार की लाइन का तार
टूटकर एक डीसीएम पर गिर जाने से उसमें भयंकर आग की लपटें उठने लगीं और जलकर खाक हो गई। आसपास के लोगों ने सूचना थाना पुलिस को दी, जिसने घटनास्थल पर जाकर पूरी जानकारी ली। इस संबंध में थाना प्रभारी रामगढ हरवेंद्र मिश्रा ने बताया केवल गाडी जल गई थी बाकी कोई नुकसान नहीं हुआ।
About Author
Post Views: 252