कहने को तो फिरोजबाद स्मार्ट सिटी बन गया है लेकिन जमीनी हकीकत की बात करें तो लोग यहां आज भी नगर निगम की वजह से काफी परेशान है गर निगम के वार्ड नंबर 49 के हनुमान रोड पर अक्सर कर पानी की पाइप लाइन टूट जाती है जिसे जल निगम के मजदूर आकर सही करते हैं,लेकिन फिर वही स्थिति द्वारा बन जाती है अब स्थिति तो यह हो गई है कि पानी की पाइप लाइन को सही करने जल निगम के कर्मचारी गड्ढे को खोदकर चले गए जिसमें पाइप लाइन फूट गई और पानी फुब्बारे की तरह निकलने लगा क्षेत्रीय लोग इससे इतने परेशान हो गए कि उन्होंने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया वह टूटी हुई पाप लाइन से निकलने वाले पानी से भरे गड्ढे में उतर गए और उसे स्विमिंग पुल की तरह इस्तमाल कर उसमें नहाने लगे और नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए और खुद इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। स्थिति तो इतनी खराब है कि हनुमान रोड पर आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी इससे रो रही थी क्योंकि यह गड्ढा बीच सड़क पर है और जिसमे में पानी निकल रहा है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से कल रात को पाइप लाइन को जल निगम निगम द्वारा उसे सही करवा दिया गया और गड्डे कोई भरवा दिया गया।