लकड़ी के खोखे के कब्जे तोड़ चोरो ने उड़ाया हजारों का सामान
थाना उत्तर क्षेत्र संतोष नगर ठारपूठा चौराहे की बताई गई घटना
पीड़ित की सूचना पर डायल 112 ने भी किया मौका मुआयना, थाने में बताया दी गई है तहरीर
फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र संतोष नगर ठारपूठा चौराहे पर एक लकड़ी में खोखे के कब्जे तोड़ चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। खोखा खोलने आने पर पता चलते ही पीड़ित ने डायल 112 व थाना पुलिस को अवगत कराया।
बताया गया थाना उत्तर क्षेत्र सत्य नगर टापा कला निवासी आलोक शर्मा का इसी थाना क्षेत्र के संतोष नगर ठारपूठा चौराहे पर लकड़ी का खोखा है बीती रात उसे बंद कर जाने के दौरान आज खोलने आने पर देखा तो उसके कब्जे टूटे पड़े थे साथ ही सामान बिखरा व गल्ला खाली पड़ा था पीड़ित ने सूचना डायल 112 को दी, जिसने मौका मुआयना किया, उसके बाद बताया कि थाने में तहरीर भी दी गई है, पीड़ित के अनुसार हगढ़ व अन्य सामान मिलाकर कुल करीबन चार पांच हजार का नुकसान है।