फिरोजाबाद। वार्ड नंबर 49 के अंतर्गत आने वाले हनुमान रोड पर निगम के द्वारा डाली गई पेयजल पाइप लाइन आये दिन फटने से वहाॅ की जनता को पेयजल की समस्या का सामन कराना पड रहा है। साथ ही हजारो लीटर पेयजल बर्वाद हो रहा हैं। क्षेत्र के लोगो ने निगम अधिकारियों पर पेयजल के लिये डाली गई पाइप लाइन में कमीशन लेकर खराब गुणवत्ता का आरोप लगाया है।
दुर्गा नगर निवासी हिमांशु शर्मा ने बताया कि हनुमान रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर मिट्ठू लाल दूध वाले तक कुछ वर्ष पहले जेडाझाल परियोजना की पाइप लाइन डाली गई थी। पाइप लाइन डालने के उपरांत ही उसमें लीकेज एवं पाइप लाइन फटने की शिकायतों का शिलशिला शुरू हो गया था। जो कि क्षेत्रिय लोगो के लिये समस्या बना हुआ है। आये दिन पाइप लाइन फटने के कारण क्षेत्र की सडको पर गढ्डे हो गये है जो कि वाहन चालको एवं पैदल राहगीरों के लिये मुसीबत बने हुये है। क्षेत्र के पार्षद प्रमोद राजौरिया के द्वारा पाइप लाइन की मरस्मत करा कर सही भी कराया जा रहा हैं। लेकिन क्षेत्र की सडक पर करीब बीस से पच्चीस जगहों पर पाइप लाइन सही करने केे लिये किये गये गढ्डे पाइप लाइन को डालने के लिये प्रयोग किये गये पाइपो की खराब गुणवत्ता की ओर इशारा कर रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन पाइप लाइन फटने से पानी का रिसाव होता है। इसे मोटरसाइकिल भी स्लिप हो जाती है और आवागमन में परेशानी होती है। घरों में पानी की जलापूर्ति नहीं हो पाती है। पेयजल जल के लिये नगर निगम के द्वारा डाली गई पाइप लाइन पानी का प्रेशर नही झेल पा रही है।