फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र नगला राधे मोड पर बाइक सवार पति, पत्नी व उनके बेटे को एक डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे तीनों घायल हो गये, 108 एम्बुलेंस द्वारा तीनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र जायमई निवासी चंद्रपाल अपनी पत्नी पूनम व बेटे विशाल संग बाइक पर किसी रिश्तेदारी में खैरगढ गये थे वहां से वापिस बाइक द्वारा लौट रहे थे तभी थाना सिरसागंज क्षेत्र नगला राधे मोड़ पर किसी डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पलट गई, तीनों घायल हो गये। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये, जहां उनका उपचार कराया गया।
About Author
Post Views: 246